अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

मुनव्वर राणा के अभद्र बयान पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज, पुलिस तक पहुचीं शिकायत

मुख्यमंत्री योगी सहित अनुसूचित आयोग को दी मांग के साथ दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

गोण्डा। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर हिन्दू अराध्यों पर अभद्र टिप्पणी करने वाल उटपटांग शायर मुनव्वर राणा के महार्षि बाल्मीकि पर दिये गये बयान पर जिले का वाल्मीकि समाज आक्र्रोिशत हो गया है। जिले के वाल्मीकि समाज ने कोतवाली नगर मे ंप्रार्थना पत्र देकर मुनव्वर राणा पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।

कोतवाली नगर को दिये गये अपने प्रार्थना पत्र में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा है कि मुनव्वर राणा ने पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचयिता तथा गर्भावस्था में मां सीता को आश्रय देने वाले तथा भगवान राम के पुत्र लव कुश को शिक्षा देेने वाले सुष्टि कर्ता महार्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करके समस्त हिन्दू धर्म तथा वाल्मीकि समाज की धार्मिक आस्था का अपमान किया गया है। शायर ने अपने बयान मे ंकहा है कि तालिबान भी दस वर्ष बाद वाल्मीकि होगें, वाल्मीकि तो एक लेखक थे, हिन्दू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं।

प्रार्थना पत्र में आगे कहा गया है कि मुनव्वर राणा ने आदि धर्म व वाल्मीकि समाज के आस्था पर कुठाराघात करते हुए महार्षि वाल्मीकि के विरूद्व विष वमन किया है इसलिए मुनव्वर राणा के विरूद्व धारा 295ए, 153ए, 505‘1’बी, तथा अनूसूचित जाति अत्याचार निवारण एक्ट के तहत प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज कर कडी कानूनी कार्यवाही की जाये। वाल्मीकि समाज के अगुवा राजू वाल्मीकि कोहिनूर ने प्रशासन को चेतावनी भी देते हुए कहा है कि यदि मुनव्वर के विरूद्व उक्त धाराओ ंमे मुकदमा दर्ज नही किया गया तो जिले का समस्त वाल्मीकि समाज मूनव्वर का पुतला जलाने के साथ देश व्यापी आन्दोलन के लिए विवश होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

मुनव्वर के विरूद्व एफआईआर दर्ज किये जाने की शिकातय नगर पुलिस सहित डीआईजी देवीपाटन मण्डल, एसपी गोण्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि तथा भारत सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: