अज़ब ग़ज़ब अपराध असम

अपना पेशाब मिलाकर बेचता था गोलगप्पे, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफतार

Written by Vaarta Desk

गुवाहाटी (आसाम)। कुछ लोग गोलगप्पो को इतना ज्यादा पसन्द करते है कि हर कही ठेला देखकर उसे खाने को ललचा जाते हैं, ऐसे लोगो के लिए यह खबर किसी शाक से कम नही है। अपना पेशाब गोलगप्पांें के पानी मे मिलाकर बेचने का वीडिया वायरल हो रहा है। हालाकि वीडियो वायरल होने ओैर मामला पुलिस के सज्ञान मे ंआने के बाद पुलिस ने उस मानसिक रोगी गोलगप्पा विक्रेता को गिरफातार कर लिया है। लेकिन यह प्रकरण गोलगप्पो को पसंद करने वालो के लिए एक सबक है।

हैरान करने वाला यह मामला गुवाहाटी के अठगांव क्षेत्र का है। वायरल वीडियों मे साफ देखा जा सकता है कि एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे हैं ठेले पर एक व्यक्ति आगे बैठा है तथा उसके साथ ही एक व्यक्ति और भी है जो मग में पहले तो अपना पेशाब इकटठा करता है फिर उसे गोलगप्पे के पानी मे मिला देता है।

इस वीडियो के सोशल मीडिया मे वायरल होते ही लोगों मे आक्रोश फैल गया और लोग इसे गिरफतार करने की मांग करने लगे। मामला पुलिस के सज्ञान मे आते ही वह एक्टिव हुयी और आरोपी को गिरफतार भी कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है कि वीडियों मे दिख रहा आदमी वही है और वह पानी मे अपना पेशाब मिलाकर गोलगप्पे बेचता है।

मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी इसी क्षेत्र मे काफी समय से गोलगप्पे बेच रहा है। घटना ऐसे लोगों के लिए एक सबक है जो कही भी गोलगप्पे के ठेले देखकर उसे खाने के लिए दौड पडते है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: