दो दो आधार कार्ड रखने वाले चूडी विक्रेता ने छुपाई थी अपनी पहचान
इन्दौंर मध्यप्रदेश। इन्दौर मे रविवार को एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने न केवल प्रदेश बल्कि दिल्ली की राजनीति मे गर्माहट ला दी है। महिलाओं के चूडी पहनाने के बहाने उनसे छेडछाड करने के आरोपी एक चूडी विक्र्रेता को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामलंे में जहां भाजपा की शिवराज सरकार केा विपक्ष न कटघरे मे खडा कर दिया वही पूरे भाजपा पर ही विपक्ष को सवालिया निशान लगान का मौका मिल गया।
घटना बाणगंगा थानाअन्र्तगत गोवन्दनगर की है मिल रही जानकारी के अनुसार यहंा एक चूडी विेक्रेता को लोगो ंने इसलिए पीट दिया क्योकि वह महिलाओं को चूडी पहनाने के बहाने छेड रहा था। वही पीटे गये व्यक्ति तस्लीम ने पुलिस को की गयी शिकायत मे ंकहा है कि लोगो ने पहले उसकी जाति पूछी फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हालाकि तस्लीम पर यह भी जानकारी मिल रही है कि उसने लोगो ंद्वारा पूछे जाने पर अपना नाम हिन्दू बताया इस पर जब लोगों केा शक हुआ तो उन्होनंें उसकी तलाशी ली जिसमे उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए जिस पर लोगों मे आक्रोश उत्पन्न हुआ और उन्होनें उसकी पिटाई कर दी।
पिटाई के इस मामले ने जहंा मध्यप्रदेश की राजनीति में तो भूचाल ला ही दिया है वही दिल्ली की भी राजनीति गर्मा गयी है। मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि युवक हिन्दू नाम रखकर चूडियां बेचने का काम कर रहा था तथा उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए। अगर केाई आदमी अपनी पहचान छुपाते हुए जाति तथा धर्म छुपाता है तो लोगों में आक्रोश आना स्वाभाविक है। हमारी माताऐ बहने सावन के दौरान चूडिया पहनती है तथा मेहंदी भी लगाती है। चूडी विक्रेता के रूप् मे आया था भ्रम की स्थिति बन गयी थी इसलिए उसकी आईडी देखी गयी जिसमे सच सामने आया।
वही विपक्ष के नेताओ ंने प्रदेश में माब लिचिंग को बढावा दिये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार सहित केन्द्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधना शंूरू कर दिया है। कां्र्रग्रेस नेता इमरान प्रतापगढी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में मुसलमानों के साथ माब लिचिंग करायी जा रही है।