उत्तर प्रदेश खेल गोंडा

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मनाई गई मेजर ध्यानचंद की जयंती

गोण्डा ! स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय के मेजर ध्यान चंद्र हॉल में ध्यानचंद की जयंती मनाई गई जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त छात्र छात्राओं ने तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग किया

मेजर ध्यानचंद की फोटो पर प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर, विद्यालय के कोऑर्डिनेटर दिवाकर तिवारी, शुबरा घोषाल, दुर्गेश त्रिपाठी व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रत्यूष राज व सुनील बहादुर द्वारा माल्यार्पण कर ध्यानचंद के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ओलंपिक में आए हुए पदक विजेताओं का रोल अदा कर उनकी उनकी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी जिससे अन्य छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ सके और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ध्यान चंद्र का जन्म 29 अगस्त 1905 इलाहाबाद में हुआ था इसीलिए उक्त कार्यक्रम मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व रानी लक्ष्मीबाई अवार्डेड पुष्पा श्रीवास्तव ने इलाहाबाद से वर्चुअल यहां के खिलाड़ियों को संबोधित किया और ध्यान चंद्र के बारे में बताया और उनके द्वारा प्रशिक्षित दो हॉकी खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में प्रतिभाग कर पदक भी जीता उनके जीवन के बारे में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी खिलाड़ियों को दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: