तालिबानी हैवानियत को भी पीछे छोड़ा इस नीम हकीम पति ने
सिंगरौली (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के इंदोैर से एक बडा ही हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। अवैध सम्बधंों के शक मे एक शख्स ने अपनी पत्नी का निजी अंग सिल दिया। इस मामले मे सबसे खास बात यह हे कि अब तक ऐसी घटनाये अ्िफ्रका के कुछ देशों में सुनाई देती थी लेकिन पिछले कुछ समय से इस तरह की अमानवीय घटना भारत मे भी घट रही है। इस मामले मे सबसे खास बात तो यह है कि अपने साथ इस हैवानियत भरी वारदात के बाद भी पत्नी ने पुलिस से इस बात की गुहार लगाई कि उसके पति को गिरफतार न किया जाये। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी के गिरफतारी का प्रयास कर रही है।
अपने आप मे हैरान करने वाला मामला जिले के मांडा थाना क्षेत्र का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहा के एक गावं के निवासी पेशे से नीम हकीम व्यक्ति ने अपनी पत्नी के निजी अंग को इसलिए सिल दिया क्योकि उसे शक था कि उसकी पत्नी कि किसी और से अवैध सम्बध हैं। मामले की जानकारी होते ही पीडित महिला को अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है जहां उसके निजी अंग मे लगाये गये सिलाइ के टाकों को हटवाया गया।
अपने साथ हुयी इस बडी हैवानियत के बाद भी पीडित पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके पति को गिरफतार न किया जाये बल्कि उसे समझा बुझा दिया जाये कि वह आगे से इस तरह की हरकत न करें। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफतार करने का प्रयास कर रही है।