मेरठ। शनिवार को जिले मे एक ऐसी वारदात को अंजाद दिया गया जिसने पूरे जिले को दहला दिया। यहां एक पार्षद को बदमाशों ने दिनदहाडे गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है पार्षद असदूद्वीन औवैसी की पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव लडने की तेयारी रहा था। दिनदहाडे हुयी इस वारदात ने जहंा लोगों को नींद उडा दी है वही पुलिस विभाग में भी हडकंम्प मचा दिया है।
बताया जा रहा है कि पार्षद जुबैर अपने संतोष नर्सिंग होम के पास स्थित घर का ताला लगाकर अपनी स्कार्पियो में बैठने वाले ही थे कि बदमाशो ने उन पर ताबडतोड गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की इस बौछार मे जुबैर की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन बदमाशों द्वारा किये गये इस वारदात से पूरे शहर मे सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों की भींड इकटठा होने लगी। वारदात की जानकारी पुलिस को मिलते ही वहां भी हडकंप मच गया। दिनदहाडे हुये इस हत्याकांड ने पुलिस की नींद उडा दीं। तत्काल मौके पर पुलिस के अधिकारियों सहित पुलिस बल पहुचां और छानबीन शुरू की।
मौके पर पहुचेे एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि छानबीन की जा रही है हत्या का ऐगिल तलाशने की कोशिश है, परिवार से बात करने के बाद यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि क्या पार्षद का किसी से विवाद तो नही चल रहा था
जानकारी यह भी मिल रही है कि जूबेैर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे उनका काम कई प्रदेशों म ेचल रहा था अभी कुछ ही दिनो पूर्व उनका काम देहरादून मे समाप्त हुआ था। अ बवह पार्षद के बाद आगामी विधानसभा चुनाव असदुद्वीन औवसी की पार्टी से टिकट लेकर लडना चाहते थे, वह इसके लिए पूरी तैयारी से जुटे भी हुए थे।