लखनउ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढती जा रही है। रेप पीडिता को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर कल ही उनको लखनउ पुलिस ने गिरफतार किया है। इसी गिरफतारी के समय पुलिस पर हमला करने के आरोप मे आज उनके सहित उनकी पत्नी पर एक ओैर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गोमतीनगर थानें मे दर्ज यह मुकदमा एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि दुष्कर्म पीडिता ने बसपा सांसद अतुल राय सहित आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर भी कई गम्भीर आरोप लगाये थे, इसके अलावा उन्होनंें मुख्यंमत्रंीं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लडने की घोषणा की थी इतना ही नही वह राष्ट्पति के अयोध्या दोैरे के बाद अयोध्या भी जाने वाले थे जंहंा पर वह रामजन्म मन्दिर के भूमि खरीद के कथित घोटालो ंपर आवाज उठाना चाहते थे।
माना जा रहा है पुलिस उनके विरूद्व इन्ही बयानों को लेकर हरकत मे आयी थी और रेप पीडिता के मामले के लेकर उनकेा गिरफतार करने पहुची थी।
इसी गिरफतारी के समय अमिताभ ने एसएसआई पर हमला भी कर दिया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। आज इसी हमले को लेकर उनके उपर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है माना जा रहा है अमिताभ की मुश्किले अभी और भी बढेगी।