अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिले के सभी गौ आश्रय केंद्रों की होगी जांच, एक सप्ताह में देनी है रिपोर्ट

गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कण्डय शाही ने जनपद में संचालित एवं निर्माणाधीन समस्त गौ-आश्रय स्थलों की जांच हेतु तहसीलवार 07 सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच समिति से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए डीएम श्री शाही ने बताया कि जनपद में संचालित एवं निर्माणाधीन समस्त गौ-आश्रय स्थलों की जांच हेतु तहसीलवार एसडीएम की अध्यक्षता में 07 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदस्य, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सदस्य, सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी सदस्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सदस्य, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सदस्य तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं पंचायत सचिव सदस्य होंगे। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया है कि सभी गौ आश्रय स्थलों अस्थाई और स्थाई, निर्माणाधीन का गहनता पूर्वक निरीक्षण संपादित कराकर प्रत्येक केंद्र के बारे में विस्तृत निरीक्षण आख्या 1 सप्ताह में उपलब्ध कराएंगे।

जिन आश्रय स्थलों पर पशुओं के रहने, उनके चारा पानी, वैक्सीनेशन आदि के संबंध में समस्या पाई जाती है तो उनका तत्काल समाधान भी कराया जाएगा इस कार्य में किसी भी दशा में शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: