गोण्डा ! सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिये ‘‘ओरयिन्टेशन डे’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
संगीत विभाग की शिक्षिका किरन पाण्डेय, शेफाली पाण्डेय तथा योग प्रशिक्षक समता धनकानी ने नये छात्राओं के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये महाविद्यालय की उपप्रधानाचार्या डा0 नीलम छाबड़ा ने महाविद्यालय की फाउन्डर स्व0 ड0 कृष्णा सिन्हा के जीवन परिचय तथा उनके संघर्र्षों के बारे मे तथा महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक की उपलब्धियों तथा संचालित विभिन्न विषयों एवं वोकेशनल पाठयक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने महाविद्यालय के भौतिक स्वरूप तथा महाविद्यालय के नियमांे के बारे में अवगत कराया। इसके पश्चात महाविद्यालय विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकांओं तथा तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का परिचय कराया गया। मन्थन ग्रुप के संचालक दीपक श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ नारी सम्मान एवं नारी सशक्तिकरण पर गीत एवं नाटक प्रस्तुत किया। स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं यशी तिवारी, नन्दनी तिवारी, प्राची शर्मा, शैशा सिंह, तनू कमल एवं खुशी मिश्रा द्वारा विभिनन गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीतकौर, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 मनीषा पाल, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सक्सेना, डा0 साधना गुप्ता, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, नेहा जायसवाल, डा0 स्मृति शिशिर, अनम अजीज, डा0 डी0 कुमार, डा0 विनोद यादव, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, सविता, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्री अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, दिनेश मिश्रा, कृष्ण कुमार, ननकू, संतोष, रमेश आदि उपस्थित रहें।
You must be logged in to post a comment.