बिहार राजनीति

विधान सभा में पढी जायेगी हनुमान चालीसा, भाजपा विधायक ने मांगी अनुमति

Written by Vaarta Desk

पटना (बिहार)। झारखण्ड विधानसभा ने विधानसभा में नमाज पढने के लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था ने देश की राजनीति में एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। अब बिहार मे इस बात की माग उठी है कि अब विधानसभा में हनुमान चालीसा पढने की भी अनुमति दी जायें। यह मांग भाजपा के विधायक हरी भूषण ठाकुर ने उठाई हैं।

ज्ञात हो कि झारखण्ड विधानसभा ने विधानसभा मे ंएक अलग से कमरे की व्यवस्था मात्र इसलिए की है कि वहां पर विधानसभा के मुस्लिम विधायक शुक्रवार की नमाज पढ सके। झारखण्ड विधानसभा के इस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए बिहार के विधायक ने बिहार विधानसभा मे हनुमान चालीसा पढने की स्वीकृति मांगी है। विधायक ने झारखण्ड सरकार के इस निर्णय पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि अगर ऐसी बात है तो बिहार विधानसभा मे हनुमान चालीसा पढने की भी व्यवस्था की जाये और इसके लिए छुटटी भी दी जानी चाहिए।

ज्ञात हो कि विधायक हरी भूषण ठाकुर ने पिछले दिनों जनसंख्या विस्फोट को लेकर भी कुछ इसी तरह की मांग की थी और जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकारो ंसे प्रभावी उपायो को किये जाने की माग की थी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: