गोंडा । शहर के टाउन हाल में सत्य सरोज एवं विश्वास फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। आगा़ज़ नामक इस आयोजन के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गीत – संगीत, काव्य प्रस्तुति एवं नृत्य के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके लोगों का दिल जीत लिया।
प्रियांशी गुप्ता के “मैं हूं लैला” धुन पर मोहक रॉक नृत्य से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। साक्षी सोनी ने “देश रंगीला रंगीला” गीत पर डांस करके सभागार में मौजूद सबको झुमा दिया। शिल्पा सिंह और आरती गुप्ता ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से लोगों को आह्लाद से भर दिया। शुभम सोनी ने अपनी सुमधुर काव्य प्रस्तुति से दर्शकों को वाह वाह करने पर विवश कर दिया। मंजरी सिंह और शची तिवारी ने अपने डांस से खूब तालियां बटोरीं। देवेश प्रताप मिश्र ने अपने “सोचेंगे तुम्हें प्यार करें” गीत द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। रोहित शुक्ल ने बागवान फिल्म के गीत को अत्यंत भावपूर्ण एवं मार्मिक ढंग से पेश करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंकिता सोनी ने अपने मनमोहक नृत्य से उपस्थित सहृदय समाज को प्रभावित कर दिया। प्रेरणा द्विवेदी ने “बड़ी अच्छी लगती है” गीत से जनसमूह को भाव विभोर कर दिया।
सौम्या सिंह ने अपनी कविता “लड़कों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती” प्रस्तुत कर पुरुष विमर्श को एक नया स्वर देकर खूब तालियां बटोरीं। अंशू ने पंजाबी गीत पर धमाकेदार डांस करके खूब सराहना हासिल की।
प्रिया ओझा और अंकिता सोनी ने समवेत रूप में झूमर नृत्य करके सबको थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। अंकिता मिश्रा ने अपने नृत्य से नृत्य की ताकत का अहसास कराया। अंजली सिंह ने हरियाणवी गीत पर डांस करके खूब झुमाया। इसी क्रम में अंशुमान तिवारी ने सुंदर काव्य पाठ किया।
मेरठ से आए शुभम त्यागी, गाजियाबाद से कुशल कुशवाहा और नोएडा से अमित शर्मा ने अपने कविता पाठ से खूब तालियां बटोरीं। इन तीनों कवियों ने बेहतरीन काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के स्तोत्र एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष कार्यक्रम की मूल प्रेरणा सुश्री वर्षा सिंह, प्राचार्य डॉ. वन्दना सारस्वत, सचिव उमेश शाह, और श्रीमती गुंजन शाह, डॉ. अनीता मिश्रा, मुख्य नियंता डॉ. जितेन्द्र सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. शेर बहादुर सिंह, विवेक सिंह, आरआरएस के जिला प्रचारक अविनाश, संजू छाबड़ा, जानकी शरण द्विवेदी, कैलाश नाथ वर्मा, प्रदीप मिश्र आदि अतिथियों को बैच अलंकरण द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने चार चांद लगाया। कार्यक्रम के अंत में विश्वास फाउंडेशन के संस्थापक मनीष सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. आर. एस. सिंह, डॉ. जय शंकर तिवारी, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप शुक्ल सहित महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.