जम्मू कश्मीर विधानपरिषद के पूर्व सदस्य थे नेशनल कांफ्रेंस नेता त्रिलोचन सिंह वजीर
नयी दिल्ली। अपने परिजनों से मिलने के लिए जम्मू से निकले पूर्व एमएलसी का पूरी तरह सड चुका शव दिल्ली के एक फलैट से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।
मामला पश्चिमी दिल्ली के वसई दारापुर क्षेत्र का है जहां के एक फलेैट से जम्मू कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर का सड चुका शव बरामद किया गया है। न्यूज एजेन्सी एएनआई के मुताबिक पडोसी जब लगातार आ रही दुूर्गन्ध से परेशान हो गये तो उन्होनें पुलिस से सम्पर्क किया। मामले पर डीसीपी पश्चिम उर्वीजा गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिलोचन सिंह जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व एमएलसी थे जिनका शव बहुत ही बुरी स्थिति मे ंबरामद किया गया है। मामले मे धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होनें बताया कि श्री वजीर विगत 2 सितम्बर को दिल्ली आये थे। उन्हें अपने परिजनों से मिलने के लिए कनाडा जाना था लेकिन वह किसी कारण फलाइट नही पकड सके थे। उसके बाद से वह लापता थे। उनके लापता होने की जानकारी जम्मू पुलिस से आयी थी जिस पर उनकी तलाशी के दौरान उनका शव बरामद किया गया है।