उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

रिहाना ने लिए सात फेरे, पहना मंगलसूत्र, मन्दिर में रचाई शादी, बनी रेनू

Written by Vaarta Desk

अलीगढ। एक साथ काम करते करते हुए प्यार को आखिर अपनी पहचान मिल ही गयी। नोयडा के एक फैक्टरी मे साथ काम करने वाले रिहाना और विकास राजपूत ने मंगलवार को शादी रचा ली। हालाकिं रिहाना के पिता ने अपनी बेटी के इस शादी से नाराजगी जताते हुए उसे भूल जाने की बात कही।

अलीगढ के थाना लोधा निवासी 19 वर्ष की रिहाना तथा कायमगंज के गांव सलेमपुर निवासी विकास राजपूत दोनेां एक साथ नोयडा की एक बल्ब बनाने वाली कम्पनी मे काम करते है। रिहाना हाई स्कूल तो विकास इन्टर ने इन्टर तक की शिक्षा ग्रहण की है। मंगलवार को दोनों ने बिना अपने परिजनों की सहमति के हिन्दू जागरण नेता प्रदीप सक्सेना से मिली मदद के आधार पर कायमगंज के धिसिया चिलौली स्थित बडी देवी मन्दिर में शादी कर ली। मन्दिर मे शादी करने के बाद दानों ने पुलिस के पास पहुच कर अपने बालिग होने का प्रमाण दिया। जहां से पुलिस ने दोनेां के परिजनों से बात की जिस पर रिहाना के पिता ने कहा कि वह रिहाना को भूल चुके है। इस पर पुलिस ने दोनेां को अपने घर जाने का आदेश दिया।

शादी और पुलिस की सहमति मिल जाने के बाद दोनो ंखुशी खुशी कायमगजं स्थित अपने आवास पर पहुचें जहंा शादी के बाद की अन्य रस्में निभाई गयी। मन्दिर मे शादी रचाने के बाद रिहाना ने अपना नाम रेनू रखा और हिन्दु जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना की मदद से विवाह को पंजीकृत भी कराया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: