विद्युत विभाग पहुचा पुलिस की शरण मे ंएफआईआर दर्ज करने की मांग
तुलसीपुर (बलरामपुर)। एक पूरे तहसील की जिम्मेदारी संभालने वाला उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा एक अपराधी और माफियाओं द्वारा अपनायी जाने वाली कार्यशैली की उम्मीद शायद किसी ने भी की नही होगी। लेकिन तुलसीपुर मे तैनात एसडीएम ने अपनी पद की प्रतिष्ठा को तार तार करते हुए विद्युत विभाग के जूनियर इन्जीनियर सहित अन्य कई कर्मचारियों को कमरे मेब न्द कर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नही उनको जान से मारने की धमकी तथा फर्जी मामलो ंमे फसानें की धमकी भी दी गयी।
हैरान करने वाला मामला जिले के तुलसीपुर तहसील का है। तुलसीपुर थाने मे दी गयी तहरीर के मुताबिक जेई विद्युत संतोष कुमार मौर्य का कहना है कि एक ही समय मे दो दो जगह पर आयी विद्युत आपूर्ति मे बाधा तथा सविंदा कर्मियों की हडताल के चलते काम मे हो रही देरी पर नाराज एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह ने पहले तो कर्मी संपत श्रीवास्तव के साथ अभद्रता की उसके बाद मुझे कमरें मे ंबन्द कर मेरे साथ मारपीट की गयी।
इतना ही नही जेई संतोष कुमार ने यह भी कहा कि उन्हे ंविभाग की लागशीट पर गलत सूचना दर्ज करने के लिए भी दबाव बनाया गया जिस पर जब उच्चधिकारियों को सूचना देने की बात कही तो इस बात की भी धमकी दी गयी कि यदि उच्चाधिकारियों से बात की तो फर्जी मुकदमे ंमे फसा कर जेल भी भेज दिया जायेगा। उन्होनंें यह भी कहा है कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।
वही मामले पर जब एसडीएम विनोद कुमार ंिसह से बात की गयी तो उन्होनें अपने उपर लगाये जा रहे सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि तहसील की विद्युत आपुर्ति बाधित थी, जिसकी सूचना बार बार देने के बाद भी आपूर्ति बहाल नही की गयी। जानकारी पर पता चला कि जेई तथ एसडीओ कार्य स्थल पर न रूक कर बलरामपुर चले जाते है। इसी बात के निरीक्षण के लिए मे वहां गया था किसी के साथ मारपीट का आरोप पूरी तरह निराधार है।