अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

नाबालिग किशोरी को घर में अकेली पाकर घुसा युवक, जबरन किया बलात्कार

Written by Vaarta Desk

(यज्ञ नारायण त्रिपाठी)

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

मोतीगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के एक गांव में अकेली पाकर घर में घुसा युवक जबरन नाबालिक किशोरी से किया बलात्कार पीड़िता के पिता ने मोतीगंज थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।

मोतीगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया की उसकी नाबालिग पुत्री को स्कूल जाते समय गांव का ही एक युवक उसके साथ छेड़खानी करता है और जबरन अश्लील हरकतें भी करता है। और मेरी पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है जिसे आए दिन युवक रास्ते में परेशान करता है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के पिता ने दी गई तहरीर में कहा है कि विगत 29 अगस्त को रात्रि करीब 8:00 बजे मेरी लड़की को अकेली पाकर घर में घुस गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उस की गुहार सुनकर मेरी पत्नी व दूसरी लड़की जब वहां पहुंचे तब युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक कहोबा तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं जाने के लिए सवारी की इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह उप निरीक्षक राकेश पाल कांस्टेबल राहुल चौहान कांस्टेबल अरविंद निषाद के साथ कहोबा तिराहे पहुंचे तो एक युवक अकेले खड़ा था जो पुलिस देख कर भागा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लल्लू पुत्र अयोध्या निवासी कैमी भुतहिया बताया !

थाने लाकर उसके विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 216/2021 धारा 354/376/506 आई पी सी तथा 3/4 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: