आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा ! आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस०वी०एस० रंगाराव ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के निर्माण व आज़ादी के संघर्ष में अपना अमूल्य योगदान देने वाले भारत रत्न स्व०पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त की जयंती के अवसर पर आज आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होनेपर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों व स्वतंत्रता आंदोलन तथा देश निर्माण में योगदान देने वाले अमर सपूतों का स्मरण किया जा रहा है। उन्होंने भारत रत्न स्वर्गीय पंo गोविन्द बल्लभ पन्त जी की देश सेवा व स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा ज़मींदारी उन्मूलन का प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया गया । उन्होंने भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रति बधाई व शुभकामनाए व्यक्त की ।
कार्यक्रम को अपर आयुक्त प्रशासन राकेश चन्द्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए उनके जीवन व आदर्शो पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा अपनी ओर से उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया।
सहायक आयुक्त खाद्य अजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इनका जन्म १० सितम्बर १८८७ को अल्मोड़ा जिले के श्यामली पर्वतीय क्षेत्र स्थित गाँव खूंट में हुआ। इनकी माँ का नाम गोविन्दी बाई और पिता का नाम मनोरथ पन्त था। बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी परवरिश उनके नाना बद्री दत्त जोशी ने की।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.