पुरुषों को यदि दुनिया में मजबूत होना है तो,
महिला शक्ति को हमेशा साथ लेकर चलना होगा।
श्रीमती जूही सिंह “राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष”
गोण्डा ! श्रीमती जूही सिंह का गोंडा जनपद के विधानसभा 296 गोण्डा सदर आगमन पर गोड़वा घाट बॉर्डर पर स्वागत अभिनंदन किया गया। गोड़वा घाट स्थित जनसभा में पूर्व प्रत्याशी रहे समाजवादी पार्टी गोंडा सदर विधानसभा के सूरज सिंह ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती जूही सिंह का स्वागत किया।
श्रीमती सिंह ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग चाहे अगड़ा, पिछड़ा, दलित, शोषित, किसान, वंचित, छात्र, नौजवान, महिला, अल्पसंख्यक, व्यापारी हर वर्ग परेशान है। चारों तरफ महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, धनउगाही से जनता का बुरा हाल है। सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के आंसू पोछने के लिए आगे नहीं आ रहा है।
छुट्टा जानवरों ने किसानों का बुरा हाल कर रखा है।
मौजूदा सरकार में महिलाओं की पेंशन बंद हो गयी, सपा सरकार बनने पर 2000 प्रति माह के हिसाब से सभी महिलाओं को देंगे।
गोंडा शहर स्थित गांधी पार्क के टाउन हॉल सभागार में महिला कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सिंह का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया, श्रीमती सिंह स्वागत ने अभिभूत होकर कहा कि आज सभी माताओं बहनों को प्रणाम करते हुए मैं आप सब से अपील करती हूं कि जिस दिन मंडल की सभी सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में आएंगी उस दिन स्वर्गीय पंडित सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बताते चलें कि गांधी पार्क टाउन हाल में महिलाओं का जमावड़ा 2:00 बजे से ही लगा रहा, महिलाओं की संख्या बढ़ने पर आनन-फानन में गांधी पार्क के फील्ड में भी टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था कराई गई। महिलाओं ने श्रीमती सिंह को यह विश्वास दिलाया कि आप के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम सब मेहनत-संघर्ष करेंगे।
मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत गोण्डा श्रीमती श्रद्धा सिंह, जिलाध्यक्ष साधना सिंह, किसलय तिवारी, वंदना सिंह, रवि बाला “मानसी”, रीना तिवारी, शुभि कक्कड़, संध्या यादव, रेहाना, तबस्सुम, माया पाठक, रश्मि पाण्डेय, माया सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, प्रीति मिश्रा, सुषमा श्रीवास्तव, नमिता अजयदीप आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment.