अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

आवारा पशुओं से ग्रामीण हुए त्रस्त, विद्यालय को बनाया गौशाला

ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को सरकारी स्कूलों में किया बंद

बल्देव/नोहझील- (मथुरा) ! आवारा जानवरों के द्वारा नष्ट की जा रही फसल से चिंतित किसानों ने आज मथुरा जनपद के कई स्थानों पर आवारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें सरकारी विद्यालयों में बंद कर दिया,बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्कूलों से आवारा जानवरों को निकाला गया।

विकासखंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय नगला पतिराम में ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया था वहीँ बलदेव के प्राथमिक विद्यालय नगला मोहन मैं आवारा जानवरों को बंद कर दिया बाद में प्रधानाध्यापक चंद्रभान सिंह ने 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को बुलाया जब कहीं आवारा पशुओं को बाहर निकाला जा सका।

वहीँ विकास खंड नौहझील के प्राथमिक स्कूल भालई में गाँव वालों द्वारा आवारा पशु सांड आदि विद्यालय में घुसा दिए गए हैं ।ग्रामीणों का कहना था कि आवारा जानवर उनकी फसलों को नुकसान कर रहे हैं, एवम सरकारी बिल्डिंग में ही इनको रहना चाहिये।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: