कैरियर/जॉब मध्य प्रदेश शिक्षा

383 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर लेटर, महाराजा कालेज में आयोजित हुआ रोजगार मेला

Written by Vaarta Desk

वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में सेवा के अनेक अवसर हैं उपलब्ध – डॉ डी पी शुक्ला

छतरपुर (मध्यप्रदेश)। शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के निदेशक डॉ उमेश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं संभागीय समन्वयक डॉ नीरज दुबे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन छतरपुर एवं महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के प्राचार्य डॉ एल एल कोरी की देखरेख में विशेष भर्ती अभियान के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान यशस्वी ग्रुप (पीपीपी) प्रोजेक्ट रोजगार एवं संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद योजना ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेला में 383 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदाता कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

विशेष भर्ती अभियान में अखंड पर्यावरण संस्थान रीवा के द्वारा 90, वर्धमान यानर्स सतलापुर, मंडीदीप भोपाल द्वारा 60, फ्लिपकार्ट रीवा के द्वारा 29, आइसेक्ट छतरपुर के द्वारा 40, इनोवेशन सलूशन समर्थ भोपाल के द्वारा 66, स्टार फाउंडेशन नौगांव के द्वारा 43, ऑटोमोबाइल्स छतरपुर के द्वारा 12 एवं ग्रोफास्ट ऑर्गेनिक डायमंड सागर के द्वारा 39 अभ्यर्थियों को जॉब फॉर लेटर दिए गए।

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी एन के पटेल ने बताया कि रोजगार मेला के प्रारंभ में उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला ने कहा वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में सेवा के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। कंपनियों द्वारा सीधी भर्ती के तहत साक्षात्कार के आधार पर जॉब ऑफर लेटर देकर विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया जाता है।

गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ आर के पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर ढूंढ़े। ऐसे आयोजनों से रोजगार की संभावनाओं की जानकारी मिलती है। आईटीआई संस्थान के श्री डी के करोसिया ने कहा कि तकनीकी एवं कौशल विकास के माध्यम से अनेक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

जिला रोजगार अधिकारी एस के जैन ने कहा कि रोजगार मेला के द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को पूरा किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से कंपनियां आमंत्रित की गई। जिला नोडल अधिकारी डॉ जे पी शाक्य ने कहा की विशेष भर्ती अभियान के द्वारा बेरोजगार विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन योजना के प्रभारी एन के पटेल ने किया। डॉ जे पी शाक्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: