सीओ सिटी को मिली जाचं
लखीमपुर (खीरी)। जिले के एसपी कार्यालय मे तैनात एक बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर हो रही किरकिरी से बचने के लिए एसपी ने बाबू को निलम्बित कर दिया है तथा मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।
प्रकरण एसपी कार्यालय मे तैनात तथा चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य कई कार्यो के निष्पादन की जिम्मदारी वाले पटल का कार्यभार संभालने वाले बाबू सदिक अली से जुडा है। सादिक अली के सोषल मीडिया मे वायरल हो रहे वीडियों मे दिखाई दे रहा है िकवह अपने कार्य के लिए निर्धारित सरकारी शुल्क से अधिक की धनराशि की वसूली कर रह है। बताया जा रहा है इसी भ्रष्ट आचरण का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मामले पर एसपी विजय ढूल का कहना है कि बाबू द्वारा निधा्र्ररित शुल्क से ज्यादा की धनराशि वसूलने का मामला उनके सज्ञान मे आया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बधित बाबू को निलम्बित कर दिया गया है तथा पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौप दी गयी है। जाचोंपरान्त आने वाली रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही भी की जायेगी।
उन्होनें यह भी बताया कि आरोपी बाबू के विरूद्व अभी तक किसी ने कोई शिकायत नही की है जो भी कार्यवाही की जा रही है व