ग्वादर (पाकिस्तान)। किसी देश के लिए इससे ज्यादा शर्म और बेइज्जती की बात कुछ और नही हो सकती कि जिस नेता ने देश की स्थापना की हो उसी की प्रतिमा को बम विस्फोट कर उडा दिया जाये लेकिन पाकिस्तान जैसे देश में कुछ भी हो सकता है। यहां पर बलोच विद्रोहियो ने कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के सस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को ही विस्फोट कर उडा दिया।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डान की खबर के मुताबिक ग्वादर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके मरीन ड्ाइव पर लगी जिन्ना की प्रति को रविवार को बलोच विद्रोहियों ने विस्फोट कर उडा दिया। बताया जा रहा है इस विस्फोट में प्रतिमा पूरी तरह से समाप्त हो गयी।
पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की प्रतिका केा उडाने की जिम्मेदारी बलोच रिपब्लिकर आर्मी ने ली है जिसे पाकिस्तान मे प्रतिबधित कर दिया गया था।
वही इस हैरान करने वाली घटना पर ग्वादर के उपायुक्त पूर्व मेजर अब्दूल कबीर खान का कहना है कि मामले की उच्चस्तर पर जांच की जा रही है। उन्होनें बताया कि विद्रोही प्रर्यटक के रूप् मे क्षेत्र मे आये थे और उनहोने विस्फोट किया है। खास बात तो यह है कि विद्रोही अपना काम कर बडे आराम से वहां से निकल भी गये। इसका प्रमाण उपायुक्त का यह बयान रहा जिसमे उन्होनें कहा कि किसी की गिरफतारी नही हो सकी है