आरोपी की पत्नी, बेटी तथा तीन और के भी खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
पटना बिहार। बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां कार्यरत एक महिला दरोगा का पिछले 16 वर्षाे से यौन शोषण किया जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि यह शोषण विभाग के ही एक हवलदार द्वारा किया जा रहा था। उससे भी हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले मे आरोपी हवलदार के साथ उसकी पत्नी तथा बेटी भी सह आरोपी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हवलदार को गिरफतार कर लिया है।
महिला दरोगा के साथ हवलदार राकेश कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा यौन शोषण उस समय से ही शुरू हो गया था ज बवह नाबालिग थी और बीएमपी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। प्रशिक्षण के दौरान ही इन्टरनेशनल एथलीट कोच राकेश कुमार सिंह की निगाह पीडिता पर पड गयी थी और उसने उसका शोषण करना शुरू कर दिया था। पटना सिविल कोर्ट की पाक्सो एक्ट की विषेश अदालत द्वारा जारी वारण्ट पर आरोपी हवलदार राकेश कुमार ंिसह को गिरफतार कर महिला थाने लाये जाने की सुचना मिल रही है।
बताया जा रहा पिछले काफी समय से फरार चल रहे आरोपी ने विगत 13 जुलाई को अपनी अग्रिम जमानत की याचिका भी डाली थी जिसे अस्वीकार कर दिया गया था। एक मामलें मे एक खास बात और भी है, और वह यह है कि इस मामले मे पुलिस विभाग के ही कुूछ उच्चधिकारियों पर भी इस बात का शक जा रहा है जिनके सहयोग से ही आरोपी हवलदार राकेश कुमार सिंह फरारी काटने मे अबतक सफल रहा है। और पुलिस लाख प्रयास करने के बाद भी उसे गिरफतार नही कर पायी थी।
मिल रही जानकारी के अनुसार अपने यौन शोषण से आजिज आ चुकी पीडिता ने विगत 16 जून को महिला थाने मे अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत की थी जिस पर रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया। हैरानी तो इस बात की है िकइस मामले मे आरोपी हवलादार राकेश कुमार के साथ ही उसकी पत्नी रेणू, बेटी पायल तथा उसके अन्य सहयोगी रमेश चैबे, प्रभात कुमार ओझा तथा कुणाल चन्द्र राय भी शामिल है तथा दर्ज कराये गये मुकदमे में उनका भी नाम आरापियेां की लिस्ट मे ंहै।