वीडियो वायरल, शिया धर्मगुरूओं ने जताई नाराजगी, प्रशासन से की अपील
लखनउ। राजधानी लखनउ के प्रसिद्व बडे इमामबाडें मे एक युवती के नाचने का वीडयो वायरल हो रहा हैं धार्मिक कर्मकांडों के लिए आरक्षित बडे इमामबाडे मे युवती के डांस करने को लेकर शिया धर्मगुरूओ ने कडी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से इस तरह के मामलो ंपर रोक लगाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बडी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती लखनउ के एतिहासिक बडे इमामबाडें मे फिल्मी धुन पर डंास कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो को जैसे ही लोगों ने खासकर शिया धर्मगुरूओ ंनंे देखा तो उनका पारा चढ गया और उन्होेनंे ंइस पर गहरी आपत्ति जताते हुए प्रशासन को कटघरे मूे खडा कर दिया।
मामले पर शिया समुदाय के बडे धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि मामला बहुत ही गम्भीर है इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। यह स्थान कोई टूरिस्ट प्लेस नही बल्कि धार्मिक स्थान है। यहां पर समय समय पर मातम व मजलिस का आयोजन किया जाता हैै। वायरल हो रहे लगभग 30 सेकेन्ड के इस वीडियो पर धर्मगुरूओ का कहना है कि किसी भी एतिहासिंक भवन पर इस तरह का डांस करना उचित नही है। मौलाना सैफ अब्बास सहित अन्य कई धर्मगुरूओ ंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी को इस बात के प्रयास करने होगें कि भविष्य मे इस तरह की घटनाये न घटे और भवन की प्रतिष्ठा को आचं न आये।