गोण्डा ! शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर नगर के टाउन हाल में जिले के 101 मानिन्द वरिष्ठ नागरिकों को विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह तथा डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा देश-प्रदेश के वरिष्ठ जनों को समुचित सम्मान देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आज जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है, यह अत्यंत गौरव का विषय है।
विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि जो कभी नहीं हुआ वह हमारी सरकार कर रही है। हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। अपने गुरूजनों, वरिष्ठ जनों का सम्मान करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जिले के चुनिन्दा सम्भ्रान्त वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि सरकार वृद्धजनों के प्रति अत्यंत गम्भीर है। वर्षों पहले बनी वरिष्ठ नागरिक नीति का क्रियान्वयन न होने के कारण वृद्धजनों को सही स्थान व न्याय नहीं मिल सका है। सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में वरिष्ठजनों को सम्मानित करने का ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, एएसपी शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, अजय सिंह, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, ईओ नगर पालिका सहित जिले के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
You must be logged in to post a comment.