अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

तो पति ने ही की थी अपनी पत्नी और दो बेटियो की हत्या, आजादपुर सब्जी मंडी में काम करता है पति ओमप्रकाष तिवारी

खरगूपुर (गोण्डा)। पूरे जिले केा झकझोर देने वाले टिृपल मर्डर केस में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर मृतका के पति को आज अपनी हिरासत में ले लिया।

गुरूवार की रात एक महिला सहित उसके दो बेटियों की दर्दनाक हत्या के मामले न पूरे जिले केा झकझोर दिया। घटना जिले के थाना खरगूपुर अन्र्तगत ग्राम देवरिया कला का है जहंा बीती रात दो बेटियों को उनकी मां सहित मौत के घाट उतारने की घटना सामने आयी। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुच गये। पुलिस टीम के साथ ही डाग स्क्वायड और स्वात टीम ने घटना स्थल के साथ ही आस पास की जगहो को खंगाल डाला।

बताया जा रहा है मृतका 26 वर्षीय कोशिल्या देवी, उनकी बेटिया चार वर्षीय जान्हवी तथा एक वर्षीय ज्ञानवी की गुरूवार की रात हत्या कर दी गयी। मिल रही जानकारी के अनुसार कोशिल्या का पति दिल्ली के आजादपुर सब्जी मडी मे काम करता है और पांच दिन पहले ही गांव आया था। मौके पर की गयी छानबीन के आधार पर शक पूरी तरह से पति ओमप्रकाश पर आ रहा था इसलिए पुलिस ने उसे अपनी हिरासत म ेले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ओमप्रकाश से जहंा पूछताछ मे जुट गयी है वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: