मेरठ। जिले मे कोल्डड्क्सि पीने से दर्जनो बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही हैं यहां के कुंडा फाटक पर रहने वाले कुछ परिवार के बच्चो को कुछ अज्ञात लोग पेय देकर चले गये जिसे पीते ही बच्चे बीमार हो गये। हालाकि बच्चो का इलाज चल रहा है और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होनंें बच्चों को पेय दिया था।
मामला जिले के कुडा फाटक का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां रह रहे परिवार के कुछ बच्चो को कुछ अज्ञात लोग कोल्डड्क्सि देकर चले गये। बच्चो ने जैसे ही उसे पिया उनकी तबीयत बिगडने लगी। बच्चों की बिगडती हालत देखकर वहां हडकंप मच गया। लोगो ंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने एक आटो चालक को बुलाकर बच्चो ंको अस्पताल भेजा और वहा ंसे चली गयी। हैरानी की बात तो यह है कि आटो चालक को जब उसका किराया नही मिला तो वह बच्चो को उल्टा कुडां फाटक छोडकर चला गया।
बच्चो की बिगडती हालत देखकर लोगो ंने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया ओर फिर बच्चे अस्पताल पहुच पायंे।
बताया जा रहा है इस घटना मे कुल 18 बच्चे बीमार हुए है जिनमे से आठ बच्चोे की हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। मामले पर क्षेत्र के बुद्विजीवियो को मानना है कि इलाके मे कुछ अराजक तत्वो की गतिविधियां आजकल काफी बढ गयी है जो किसी भी बडी घटना को ंअंजाम देने की फिराक मे दिखाई दे रहे है। वही मामले परी जब सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन से सम्पर्क किया गया तो उन्होनंें बताया कि बच्चो के किसी पेय को लेने से बीमार होने की सूचना है बीमार बच्चो को इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है उनकी हालत पर डाक्टर अपनी नजर बनाये हुए है।
वही पुलिस का कहना है कि उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होनें बच्चो को कोल्डड्कि पीने के लिए दिया था