उत्तर प्रदेश शिक्षा

अब्दुल कलाम जयंती, तालीमी बेदारी ने किया गोष्ठी का आयोजन

कलाम साहब के सपनो का भारत पर आधारित थी गोष्ठी

Slide 1

May 2, 2018 by James Wright

Three Remarkable Shipwreck Stories from History
Image is not available

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Aenean commodo ligula eget dolor. Aenean massa. Cum sociis natoque...

previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow

लखनऊ ! देश मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के तत्वाधान में जनता के प्रेसिडेंट डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयंती 15 अक्टूबर को संस्था के लखनऊ स्थित केंद्रीय कार्यालय में “कलाम साहब के सपनों का भारत”विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी धीरेंद्र सचान,व विशिष्ट अतिथि डॉ बसंत कुमार,कांग्रेस की प्रवक्ता रफत फातिमा,व वरिष्ठ पत्रकार रहे ओबैद नासिर रहे।संचालन वरिष्ठ पत्रकार व तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया।

वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी धीरेंद्र सचान ने कलाम साहब के व्यक्तित्व व कृत्रित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब के सपनो को पूरा करने के लिए हम सब को जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर तबके को शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा।कलाम साहब एक महान,निर्विवाद ,स्टेट्स मेन थे।वो हमेशा देश व समाज की बेहतरी को लेकर फिक्र मन्द रहते थे।

गोष्ठी को एस जी पी जी आई के प्रो बसंत कुमार, कांग्रेस की प्रवक्ता रफत फातिमा,ओबैद नासिर,रोबिन वर्मा,हिना कौसर,वकार अहमद,डॉ इम्तियाज़ खान,आदि ने भी संबोधित किया।इसके पूर्व संस्था के निहाल अहमद,शारिब खान आदि ने आये हुए अतिथियीं का माल्यार्पण कर ,बुके देकर व साल ओढ़ाकर सम्मान किया।शमीम अख्तर ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ इजराइल,एम आई अंसारी,चंद्रेश यादव,आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रात में हुआ वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन,देश विदेश से जुड़े लोग,पेश की खिराजे अकीदत

रात आठ बजे तलीमी बेदारी ने ज़ूम बैठक कर कलाम साहब को याद किया।वर्चुअल गोष्ठी में देश के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ राज कुमार व एरा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ एम एम ए फरीदी ने कलाम साहब के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंगों और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।वक्ताओं ने कहा कि कलाम साहब बहुत ही दुदर्शी व्यक्तित्व थे।भारत को शक्तिशाली बनाने में उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।वर्चुअल गोष्ठी में डॉ रूही आसिम(कैलिफोर्निया)डॉ खुर्शीद अंसारी,अख्तर हुसैन दुबई,डॉ दुर्गेश,हेशामुद्दीन अंसारी,कनीज़ फातिमा,शमीम अख्तर अंसारी,निहाल अहमद,मुस्तन सेरुल्लाह,आमिर रज़ा, शारिब खान,डॉ एजाज़ के अलावा दर्जनों लोगों ने देश विदेश से भाग लिया।संस्था के अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर ने अतिथियीं का स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए ख़ाकसार ने वर्चुअल गोष्ठी का संचालन किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: