अपराध बिहार

जुआं रोकने पहुचें पुलिसकर्मी को बदमाशोें ने खम्भे से बाध कर की जमकर पिटाई

Written by Vaarta Desk

वीडियो वायरल, उडे पुलिस विभाग के होश

मोतिहारी (बिहार)। यू ंतो पूरा बिहार ही अपनी अराजक कार्यशैली के लिए पिछले काफी समय से कुख्यात रहा है। लेकिन सुशासन बाबू की छवि लिए नीतीश कुमार के सत्ता मे आने के बाद काफी हद तक इस पर लगाम भी लगा है लेकिन अभी भी गाहे बगाहे इस तरह की खबरे आ ही जाती है जिससे बिहार की सुधरती छवि को बडा झटका लग जाता है। कुछ इसी तरह की घटना सामने आ रही है जिसमे वायरल हो रहे वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी को कुछ लोग खम्भे से बांधकर पिटाई कर रहे है। इतना ही नही वे लोग पुलिसकर्मी को गन्दी गन्दी गालिया भी दे रहे है। हालाकि वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत मे आयी पुलिस ने लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोगो के विरूद्व मामला दर्ज कर उनकी गिरफतारी के प्रयास तेज कर दिये है।

मामला मोतीहारी के सुगौली थाने का है। मिल रही जानकारी के अनुसा सुगौली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआं खेल रहे है जिसे रोकने के लिए जब पुलिस वहा पहुची और उन्हें जुआं खेलने से मना किया तो वहां पर इसी बात को लेकर बहस हो गयी। बहस धीरे धीरे हाथापाई में बदल गयी। मामला बढता देख बाकी पुलिसकर्मी तो वहां से खिसक लिए लेकिन एक पुलिसकर्मी बदमाशो के हत्थे चढ गया जिसे उन्होेनंें पास ही स्थित एक खम्भे से बाध दिया ओर उसकी पिटाई करने लगे। इतना ही नही बदमाशों ने पुलिसकर्मी के साथ भददी भददी गाली गलौज भी किया।

वही मौजूद किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मोतीहारी ही नही बल्कि पूरे बिहार की पुलिस के होश उड गये। आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने बंधक बनाये गेय पुलिसकर्मी को न केवल छुडाया बल्कि घटना क आरोपियो ंके विरूद्व मामला दर्ज कर उनकी खोज भी शुरू कर दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: