अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

छात्र ने लगायी फांसी, मौत, परिवार में मचा कोहराम

गोण्डा। एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा मृतक बीफार्म का छात्र था। जानकारी पर पहुची पुलिस ने मुतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मामले की जाचं शुरू कर दी है।

घटना कोतवाल नगर अन्र्तगत ग्राम पूरे श्विा बख्तावर की है। मिल रही जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी राधेश्याम शास्त्री के पुत्र बी फार्म के छात्र अनूप कुमार शास़़़़्त्री ने बीती रात अपने कमरे मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की माने तो शनिवार की रात सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया और अपने अपने कमरें मे सोने के लिए चले गये। इस समय तक सभी कुछ ठीकठाक था किसी को भी इस बात की भनक तक नही लगी कि अनूप मे मन मे क्या चल रहा है।

अनूप के फांसी लगाने की जानकारी तब मिली जब सुबह सभी लोगो के उठने के बाद भी अनूप कमरे से बाहर नही आया। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद जब दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई जवाब नही मिला। शक होने पर जब दरवाजे को तोडा गया तो अनूप का शव पंखे से लटकता मिला।

घटना की सूचना पुलिस केा होने पर मोैके पर पहुची पुलिस ने शव को पखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मामले की जांच आरम्भ कर दी है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: