टवीटर पर बनाया था फर्जी अकाउंट
हैैदराबाद (आधं्रप्रदेश)। यू ंतो भारत पाकिस्तान के मैच मे भारत की हार का दुूख शायद ही किसी भारतीय को न हुआ हो और उसने भारतीय टीम को किसी न किसी रूप् मे कोसा भी होगा लेकिन हैदराबाद निवासी एक युवक को यह बात इतनी चुभ गयी कि उसने कप्तान विराट कोहली की 10 माह की बच्ची का बलात्कार करने की धमकी तक दे डाली। अब इसे एक तरह से मानसिक विकलांगता भी कहा जा सकता है। फिलहाल मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक यह युवक आईआईटी स्नातक है और हैदराबाद मे रहता है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रामनरेश अकुबातिनि नाम का यह युवक मात्र 22 वर्ष का है और आनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक कम्पनी के लिए कार्य करता था लेकिन किस कारण वश उसे वह काम छोडना पडा जिससे वह बेरोजगार हो गया। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारना रामनरेश को इतना अखर गया कि उसने विराट की मात्र 10 माह की बच्ची का बलात्कार करने की धमकी तक दे डाली।
रामनरेश ने यह धमकी टवीटर के माध्यम से दी थी। उसने जिस एकाउन्ट से यह धमकी वाला टवीट किया था वह फर्जी था जिसे खुद रामनरेश ने बनाया था। मामले में विराट कोहली के प्रबधंक ने मुम्बई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी थी जिस परा कार्यवाही करते हएु पुलिस ने रामनरेश को हैदराबाद से गिरफतार भी कर लिया था। मामले पर डीसी रश्मी करंदीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनरेश से इस तरह के कई मामले जुडे हुए है जिससे यह लगता है कि वह किसी तरह का मानसिंक रोग की गिरफत में है।