बरेली। कोई मां महज इसलिए अपने मासूम दो बच्च्चो की हत्या कर दे क्योकि उसका अपने पति से विवाद हो गया हो, अपने आप मे काफी हैरान करने वाला है। हालाकि लोगो को यह भी कहना है कि महिला मानसिक रूप् से विक्षिप्त है इसलिए उसने यह जघन्य कांड कर डाला है। फिलहाल दो दो मासूमों की इस तरह से मौत ने पूरा गांव मातम में डूब गया है।
घटना जिले के फरीदपुर अन्र्तगत भूता क्षेत्र के मटकापुर की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यहंा बटू गंगवार अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार मे उसकी पत्नी जयंती देवी तथा एक वर्ष की बेटी तथा दो वर्ष का एक बेटा है। बताया जा रहा है बंटू तथा उसकी पत्नी मे अक्सर किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। बीती रात भी इसी तरह किसी बात को लेकर दोनों मे विवाद हुआ। पति से विवाद को लेकर पत्नी जयंती इतना को्िरधत हो गयी कि उसने विस्तर पर लेटी अपनी एक वर्ष की मासूम बेटी को वहां रखे फरसे से काट डाला, इतने पर भी जब उसका गुस्सा शांत नही हुआ तो उसने दो वर्ष के अपने मासूम बेटे को भी फरसे से ही मौत के घाट उतार दिया। बच्चो पर हमला करते देख जब बंटू उन्हे बचाने की कोशिश करने लगा तो जयंती ने उस पर भी फरसा चला दिया जिसमें बंटू भी गम्भीर रूप् से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने बच्चो के शव को कब्जे मे लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरेापी महिला को गिरफतार कर लिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने पूछताछ मे बताया कि रात को उसके सपने मे ंमां काली आयी थी जिन्होनें उससे कहा कि उसे दो बच्चो की बलि देना होगा इस पर उसने अपने बच्चो की बलि दे डाली।
गांव मे दो दो मासूमों की इस तरह हदयविदारक मौत ने पूरे गावं को ही मातम के आगोश मे ठकेल दिया है। बताया जा रहा है गांव के अधिकतर घरो मे लोगों ने खाना तक नही बनाया है।