बरेली। एक तरफ जहंा कांगे्रेस नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब ने देश की राजनीति मे भूचाल मचा रखा है। कई कांग्रेसी नेता सहित विपक्ष के नेता उनकी किताब के पक्ष मे अपनी अपनी राय रख रहे है वही दूसरी ओर बरेली के उलेमा ने खुर्शीद को आईना दिखाते हुए किताब पर आपत्ति जताई हैं।
इस्लामी संगठन तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्ीय महासचिव मौलाना शहाबुद्वीन रजवी ने कांगेेस नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस समय देश मे ंशातिं और साम्प्रदायिक सौहार्द की बहुत ही जरूरत है सलमान की लिखी किताब से भारत की गंगा जमूनी तहजीब को ठेस पहुचेगी और नफरत को बढावा मिलेगा।
ज्ञात हो कि मोैलाना शहाबुद्वीन रजवी सुन्नी सम्प्रदाय की सबसे बडी दरगाह आला हजरत से जुडे है और तंजीम उलमा एक इस्लाम के राष्टीय महासचिव भी है।