9 नवम्बर को दर्ज हुयी थी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट, पुलिस ने किया खुलासा
लखनउ। दूसरी शादी मे रोडा बन रही पत्नी को पति ने जंगल में ले जाकर पत्नी की पति ने हत्या कर दी। गुमशुदगी के दर्ज मामले की पडताल करते हुए पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है।
प्रकरण विगत 9 नवम्बर का है जब इंटौजा के हंसापुर निवासी रूबी रावत की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस मे दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने मामले की जाचं करते हुए काल डिटेल से मिली जानकारी के आधार पर जब पति संुजीत से अपने तरीके से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी रूबी की हत्या की है। हत्या के कारणों को जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी। सुजीत ने बताया िकवह दूसरी शादी करना चाहता था जिसके लिए रूबी से तलाक चाहता था परन्तु रूबी तलाक देने को तैयार नही थी इसलिए उसकी हत्या करनी पडी।
मामले को विस्तार से समझा जाये तो जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वह इस प्रकार है। हंसापुर निवासी रूबी रावत की शादी सरोजनीनगर निवासी सुजीत रावत से हुयी थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक ठाक रहा परन्तु जैसे जैसे समय बीतता गया किन्ही कारणों से सुजीत रूबी से कटने लगा। इसी बीच उसका सम्बध उसके ही रिश्तेदार से हो गया। सुजीत के इतर संम्बधों का पता रूबी को भी चल गया था।
सुजीत उस रिश्तेदार से शादी करना चाहता था इसलिए उसने रूबी पर तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया परन्तु रूबी तलाक नही दे रही थी। सुजीत पर दूसरी शादी का भूत कुछ इस कदर चढा कि उसने रूबी की हत्या करने की सोच ली। मायके गयी रूबी का बात करने के लिए उसने उसे इंटौजा बुलाया और बात करते करते उसे जंगल की तरफ ले गया जहां पर सुजीत ने रूबी का गला चाकू से रेत कर उसकी हत्या कर दी।
काफी समय बात तक रूबी को घर वापस न आते देख परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोट्र इंटौजा थाने मे विगत 9 नवम्बर को दर्ज करायी जिसकी छानबीन मे शक के घेरे मे आये सुजीत पर जब पुलिस ने अपने तरीके अपनाये तो सारी कहानी सामने आ गयी। पुलिस ने सुजीत को गिरफतार करते हुए उसके पास हत्या मे प्रयुक्त किया गा चाकू भी बरामद कर लिया है।