उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

सर्दी को लेकर योगी हुए एक्टिव, बचाव के लिए प्रति तहसील जारी किये साढे पाचं लाख रूप्ये

लखनउ। प्रदेश के मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ ने जारी हो गये सर्दी के मौसम से गरीबो की रक्षा के लिए अपने प्रयास आरम्भ कर दिये है। आज उन्होनेें गरीबो के लिए कंम्बल तथा अलाव जलाने के लिए राशि निर्गत कर दी है। योगी की इस समय से पहले की गयी पहल गरीब और निराश्रित लोगों को बहुत राहत प्रदान करेगी।

प्रदेश के मुख्यमत्रीं योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक बडी घोषणा करते हुए गरीब और निराश्रित लोगों को सर्दी से बचाने के लिए बजट जारी कर दिया। उन्होनंें प्रदेश की प्रत्येक तहसील को इसके लिए साढे पाचं लाख रूप्ये की धनराशि दी है जिसमे से पांच लाख रूप्ये गरीबो को कम्बल दिये जाने के लिए तो पचास हजार रूप्ये अलाव के लिए जारी किये है।

इतना ही नही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजस्व विभाग ओर नगर विकास विभाग को अविलम्ब सभी रैन बसेरो ंमे सभी सुविधाओं केा सुव्यवस्थित करने के भी आदेश जारी कर दिये है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: