अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

धोखाधडी के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के ये नेता, पीडिता ने दर्ज करायी शिकायत

Written by Vaarta Desk

जमीन  खरीद मे दिया चेक हुआ था बाउंस

मैनपुरी। जमीन खरीद मे दिये गये चेक के बाउंस होने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत संदस्य पर पीडित महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के थाना एलाउ मे ंदर्ज इस मामले में इसी थाना क्षेत्र अन्र्तगत ग्राम बघिरूआ निवासिनी सुमन देवी तथा उनके पति मनोज कुमार ने कुछ दिनो पूर्व अपनी एक जमीन का सौदा समाजवादी पार्टी के नेता तथा मोैजूदा जिला पंचायत सदस्य नीरज उर्फ राजेश सोनकर निवासी मोहल्ला गाडीवान कोतवाली सदर के साथ की थी। बताया जा रहा है कि जमीन के पैसे के भुगतान के लिए सपा नेता राजेश सोनकर ने सुमन को दो लाख तथा लगभग 13 लाख रूप्ये का दिया था। आरोपो ंके मुताबिक जब सुमन ने ये चेक बैकं मे भुगतान हेतु लगाये तो दोनो चेक खाते में पैसे न होने के चलते बाउंस हो गये। पंजाब नेशनल बैेकं के ये चेक बाउसं होने के बाद जब सपा नेता से पैसे की मांग की गयी तो उन्होनंें समाजवादी रवैया अपनाते हुए सुमन को पेैसा देना तो दूर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

सुमन का आरोप है कि समाजवादी नेता ने उनकी जमीन पर अवैध रूप् से कब्जा कर लिया है। आरोप यह भी लगाया गया है कि उनकी ओर से जान से मारने की धमकी देने के बाद अब उनकी जान को भी खतरा पैदा हो गया है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि राजेश सोनकर के उपर इससे पहले भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे ंउन पर आरोप लगा था कि जिला पंचायत कार्यालय मे तैनात एक जूनियर इन्जीनियर से फर्जी भुगतान करा लिया गया था। इस मामले मे जूनियरं इन्जीनियर ने ही सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराया था।
फिलहाल चेक बाउंस होने के मामले पर पुलिस ने जांच आरम्भ कर दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: