इटियाथोक (गोण्डा)। नहर की सफाई मे लगे पूर्व प्रधान की बिजली के पोल की चपेट मे आने से मोैत हो गयी। उनकी इस आकिस्मक निधन पर जहां पूरे गांव मे मातम छाया है वही परिवार मे तो कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है थाना इटियाथोक अन्र्तगत ग्राम रूदापुर के पूर्व प्रधान लाल बाबू सोनकर कुछ मजदूरो के साथ नकर की सफाई मे लगे थें। नहर की अच्छे से सफाइ्र मे वहां लगा एक पेड बाधा बन रहा था। पेट के पास ही एक बिजली का पोल भी लगा हुआ था। सफाई में बाधक बन रहे पेड की एक डाल को काटते समय डाल बिजली के पोल पर गिर गयी।
जानकारी के अनुसार पोल भी काफी पुराना था, डाल के बोझ को सह नही पाया और वह भी उखड गया और पूर्व प्रधान के उपर आ गिरा जिससे उन्हें गम्भीर चोटें आयीं। आनन फानन मे श्री सोनकर को जिला अस्पताल लाया गया जहंा डाक्टरो ने उन्हे ंमृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रधान लाल बाबू सोनकर के इस आकस्मिक निधन की खबर गावं मे आते ही पूरे गावं मे मातम छा गया वही परिवार मे भी गहरे सदमे में आ गया।