अज़ब ग़ज़ब बिहार राजनीति

शराब से बदहाल बिहार पर नही महिलाओं की सुन्दरता पर है सीएम नीतीश की निगाहें

Written by Vaarta Desk

महिला विधायक पर की गयी टिप्पणी पर विपक्ष ने किया कटघरे मे खडा

पटना (बिहार)। शराब पर पूर्ण बन्दी के बाद भी जगह जगह शराब की बरामदगी से विपक्ष के निशाने पर आये सीएम नीतिश कुमार महिला भाजपा विधायक की सुन्दरता पर टिप्पणी कर एक तरह से चैतरफा घिर गये है। उन्होनें एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की महिला विधायक के सवालों का जवाब न देकर उनकी सुन्दरता की तारीफ कर बैठे फिर क्या था विपक्ष को बैठे बिठाये एक और मुददा हाथ लग गया जिस पर उनको घेरते हुए विपक्ष ने उन पर ताबडतोड हमले करने शुरू कर दिये है।

ज्ञात हो कि पूरे बिहार मे शराब पर पूर्व प्रतिबध्ंा है फिर भी आय दिन यहां पर कही न कही शराब की बरामदगी हो रही है। इतना ही नही बिहार पुलिस ने तो शराब की बरामदगी के लिए एक शादी समारोह में दूल्हन के कमरे मे भी घुसने से परहेज नही किया। अपने इन्ही कारनामो ंपर घिरते सीएम नीतिश कुमार उस समय विपक्ष के निशाने पर आ गये जब उन्होनें सोमवार को एनडीए विधायक दल की आहुत एक बैठक मे भाजपा की महिला विधायक पर एक तरह से कहा जाये तो आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। हुआ यूं कि बैठक मे भाजपा की महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ने शराब बन्दी की वजह से बेरोजगार हो रहे महुआ की खेती मे लगे लोगों की बेरोजगारी का मुददा उठाते हुए सीएम के सामने यह बात रखी कि उन लोगों के लिए कोई वैकल्पिर रोजगार का प्रबधं होना चाहिए तो सीएम नितीश कुमार ने कहा कि आप इतनी सुन्दर है लकिन आपको मालूम नही कि हमने आदिवासियो के लिए क्या क्या किया है, और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है। इतना ही नही एक तरह से उन्होनें उल्टे विधायक को ही आरोपित करते हुए कह दिया कि आप क्षेत्र मे जाती नही इसलिए आपको सच्चाई का पता नही है।

ज्ञात हो कि महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम कटोरिया से विधायक है और आदिवासी समाज से आती हैं। सीएम नितीश के इस टिप्पणी पर विरोधी दलो ंनें मोर्चा खोलते हुए उन पर हमला बोल दिया है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव ने टवीटर पर लिखते हुए कहा हे कि महिलाओं की सुन्दरता ही निहारता रह गया। तीन नम्बरी पार्टी का मुखिया बिहार को ुिफसडडी राज्य का दर्जा जो दिला दिया। रोहिणी ने इसके बाद एक और टवीट किया और लिखा कि रंगीन मिजाजी के चर्चे सरे आम है, इस उम्र मे भी चचा बदनाम हैं।

हालाकि मुख्यमंत्री की इस टिप्पण्ी पर खुद विधायक निक्की हेम्ब्रम भी बहुत आहत हैं उन्होनें दुखी मन से कहा कि सीएम ने जो उनके बारे मे कहा है उसे में सार्वजनिक तौर पर दोहरा नही सकती। उन्होने कहा कि यह मेरी मर्यादा को ठेस पहुचाने वाला है ओैर इसे मेैने पार्टी फोरम पर रख भी दिया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि मामले को बढता देख एनडीए के दोनों घटक दल मामले को सुलझाने का प्रयास भी कर रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: