पुलिस ने भी की ताबडतोड कार्यवाही, चार को किये गिरफतार
लखनउ। सरकारी काम काज से लखनउ आये एक दरोगा की कार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे समारोह मे सम्मिलित एक कार से टकरा गयी। इस टक्कर से अधिवक्ता और उसके सम्बधी इतने आक्रोशित हो गये कि उन्होनें दरोगा पर ताबडतोड थप्पड बरसाने आरम्भ कर दिये, इतना ही नही इन लोगों ने दरोगा की वर्दी को भी फाड दी तथा वर्दी पर लग बिल्ले तक नोच लिये। बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्होनें दरोगा की बेल्ट भी उतारने की कोशिश की थी। पूरो वाकया वहा लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया जिसके आधार पर मामले की जानकारी मिलते ही हरकत मेें आयी पुलिस ने भी ताबडतोड कार्यवाही करते हुए अधिवक्ता सहित चार आरापियों को अपनी गिरफत मे ले लिया तथ अन्य आरापियो की भी तलाश जारी है।
मामला दिल्ली मे वकालत कर रहे अधिवक्ता प्रियांक माथुर ओर पीलीभीत मे तैनात दरोगा विनोद कुमार के बीच का है। मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ विभागीय कार्य के चलते दरोगा विनोद कुमार लखनउ आये हुए थे, गुरूवार की रात आठ नम्बर चैराहे पके पास उनके पुल से उतरते समय एक बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे पास के ही होटल के सामने खडी एक अन्य कार से उनकी कार टकरा गयी। बताया जा रहा है कार होटल मे ही चल रहे एक शादी समारोह मे आये किसी मेहमान की थी। कार से टक्कर की आवाज सुन कर दूल्हा प्रियाकं माथुर अपने कुछ रिश्तेदारो के साथ बाहर आया और आव देखा न ताव दरोगा विनोद कुमार के उपर सभी पिल गये। उन पर सभी ने ताबडतोड थप्पडो की बरसात कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडिया मे साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपियों न दरोगा को थप्पड जडने के साथ ही उनकी बदी भी फाड दी। वर्दी मे लगे बिल्लो केा भी नांेच लिया। इतना ही नही आरोपियो ंने उनके बेल्ट को भी खीचने का प्रयास किया। मामले मे बाद मे यह भी जानकारी सामने आयी कि आरोपियो ने दरोगा को मारनेे पीटने के अलावा उनकी कार पर हमला कर उसमे रखे लैपटाप, मोबाइल तथा उनके काम काज के पेपर भी लूट लिये। दरोगा विनोद कुमार की तहरीर पर डकैती, बलवा, मारपीट के साथ ही अन्य कई मामलो ंमे मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद हरकत मे आयी पुलिस ने सबसे पहले प्रियांकं के बहनाई आषीश शुक्ल को गिरफतार किया उसके बाद प्रियांक माथुर, पं्राजल माथुर, तथा प्रवेन्द्र माथुक को उनके अलीगंज आवास से गिरफतार किया। पुलिस के मुताबिक इस मामले मे अन्य दो आरोपियो की गिरफतारी के भी प्रयास किये जा रहे है।