उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

एम्बुलेंस में बच्चे ने लिया जन्म, कर्मियों की तत्परता से माँ बच्चा दोनों सुरक्षित

गोण्डा। 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाते समय वन घुसरा की रहने वाली एक महिला मरीज को तीव्र प्रसव पीड़ा शुरू गई,जिसे एम्बुलेंस में ही सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया।प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है जिन्हें महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को वन घुसरा से महिला मरीज अलीमुन निशा पत्नी मारूफ आलम को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस UP32 EG 2066 से महिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन एल बी एस चौराहे के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी जिसे ई एम टी रहमत अली व साथ आयी आशा बहु ने ततपरता दिखाते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया गया जिसकी प्रशंशा की जा रही है।इस कार्य मे जच्चा व बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रभारी एम्बुलेंस श्याम सुंदर ने बताया कि घटना सही है। एम्बुलेंस में प्रसव कराया गया है।मरीज व बच्चा महिला अस्पताल में भर्ती करा दिए गए है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: