डीएम व एसपी ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें
08 साल से परेशान महिला को डीएम ने आधे घंटे में दिलाया न्याय, खतौनी में दर्ज हुआ नाम, मिली नकल
गोण्डा ! शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की चारों तहसीलों में हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में हुआ जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं।
तहसील मनकापुर में जनशिकायतों के निस्तारण के डीएम व एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मनकापुर कोतवाली अन्तर्गत एक पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते एफआईआर दर्ज कराकर उसके बेटे का एडीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। मामला मनकापुर कोतवाली का है जहां संपूर्ण समाधान दिवस में एक पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया कि ग्राम देवरिया के पूर्व प्रधान राम निवास वर्मा उर्फ ननकू वर्मा द्वारा उसका यौन शोषण किया गया और पूर्व प्रधान से उसे एक बेटा भी है। परंतु अब पूर्व प्रधान द्वारा उसे व उसके बेटे को रखने से इनकार किया जा रहा है और प्रॉपर्टी में कोई भी हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है।
मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एसएचओ मनकापुर को प्रकरण में तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यदि बच्चा पूर्व प्रधान का ही निकलता है तो उसे नियमानुसार प्रॉपर्टी में हक दिलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का परित्याग उसके पति द्वारा कर दिया गया था। उसके बाद पीड़िता पूर्व प्रधान के साथ रहने लगी और एक बेटे को जन्म दिया। परन्तु अब पूर्व प्रधान द्वारा भी उसका परित्याग कर दिया गया है उसे सम्पत्ति में हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है। इस पर डीएम व एसपी ने कोतवाल मनकापुर को मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के साथ पीड़िता के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं।
राजदेव बक्श सिंह निवासी शुकुलपुर कोट खास थाना खोड़ारे ने जिलाधिकारी को बताया कि न्यायालय द्वारा विपक्षियों की फर्जी प्रविष्टि को हटाने के आदेश के बाद भी विपक्षियों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है तथा स्थानीय पुलिस मदद नहीं कर रही है। इस पर डीएम ने एसओ खोड़ारे को न्यायालय के आदेश का पालन न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने व अवैध कब्जा हटवाकर 15 दिनों के अन्दर रिपोर्ट देने व विपक्षियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
वहीं ग्राम भवाजिदपुर थाना मनकापुर निवासिनी श्रीमती इलायची ने डीएम व एसपी को बताया कि वह पिछले 08 वर्षो से अपना नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रही है परन्तु उसका नाम खतौनी में दर्ज नही किया गया। डीएम ने आधे घन्टे के अन्दर पीड़िता को न्याय दिलाते हुए उसका नाम खतौनी में दर्ज कराकर स्वयं अपने हाथों से उसे खतौनी की नकल प्रदान की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचते ही डीएम ने लंबित शिकायतों की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 22 शिकायतें अभी भी निस्तारण के लिए विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 05 दिसम्बर की शाम तक सभी शिकायतों को निस्तारित रिपोर्ट देने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेशित किया कि वे कम से कम तीन गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर उन्हें आज ही उन्हें रिपोर्ट दें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी, एडीओ एजी तथा एडीओ पंचायतों को सख्त आदेश दिए कि गौ आश्रय स्थलों पर हर गोवंश के लिए जूट के बोरे की व्यवस्था हर हाल में कर ली जाय। इसके अलावा सरकार द्वारा कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने की योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू कराने के निर्देश डीएसओ व सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को दिए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को वहीं पर निर्देशित किया कि वे यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि किसी भी किसान को धान बेचने में दिक्कत न हो तथा बिचौलियों के शामिल होने की कहीं से भी शिकायत आने पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान में सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, सीओ मनकापुर, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।