अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति लाइफस्टाइल

पूर्व सांसद का परिवार भी हुआ दहेज प्रताणना का शिकार, बेटी को ससुरालियोें ने निकाल किया बाहर

Written by Vaarta Desk

ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरूद्व दर्ज हुआ मुकदमा

लखनउ। यू ंतो आम परिवार को दहेज प्रताणना का शिकार होते कई बाद देखा ओर सुना गया है लेकिन किसी पूर्व संासद का परिवार भी इसी का शिकार हो जाये तो अपने आप मे आश्चर्य की बात है। राज्यसभा के सदस्य रहे बलिहारी राम उर्फ बलिहारी बाबू की बेटी को उसके ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया है। हालाकि मामले मे महिला थाने ने विरोधी पक्ष के सात लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला आजमगढ के हरिवशं पुर निवासी पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी राम उर्फ बलिहारी बाबू के परिवार का है। बताया जा रहा है उनकी बेटी नीलम की शादी विगत 18 अपै्रल 2017 को वाराणसी के बडा लालपुर निवासी तथा रेलवे मे स्टेशन मास्टर पंकज कुमार के साथ हुयी थी। नीलम के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही प्रर्याप्त दहेज न मिलने का आरोप लगाते हुए अक्सर उसे ताना देते रहते थे। समय समय पर कार तथा 15 लाख रूप्ये की माग भी करते थे। जब आवाज उठाई जाती थी तो मारपीट करने के साथ हत्या का भी प्रयास किया जाता था।

नीलम ने एक बडा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पकज के सम्बध किसी दूसरी महिला से भी है जिसके साथ उनके अंतरग सम्बधो की तस्तीरे भी उसके पास मौजूद हैं। नीलम ने कहा कि उसे घर से निकालते समय उसके सभी आभूषणो को भी उससे छीन लिया गया है।
नीलम की तहरीर पर लखनउ पुलिस ने पति पंकज के साथ साथ ससुर शिव प्रसाद, सास चम्पा, देवर शिवकुमार, देवरानी तथा दो ननदो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर ममाले की छानबीन शुरू कर दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: