उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

हिंदू अधिवक्ता फोरम ने हर्षोल्लास से मनाया अधिवक्ता दिवस, शाही ईदगाह के जल्द ध्वस्त होने की कही बात

मथुरा मे शीघ्र होगा शाही ईदगाह जमीदोश,वहीं होगा कृष्ण जन्म मंदिर का निर्माण….. ब्रजेश पाण्डेय

किसी देश मे इतनी हिम्मत नहीं जो आंखे दिखाऐ हिन्दुस्तान को…अधिवक्ता राजकुमार द्विवेदी

गोण्डा ! हिन्दू एडवोकेट फोरम गोंडा की एक बैठक दीवानी कचहरी परिसर में आहूत की गई सर्वप्रथम अधिवक्ता दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्पति भारतरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट ने किया और इस अवसर पर भारत रत्न की जीवनी पर प्रकाश डाला एवम् उनके द्वारा किए गए कार्यों के विषय में चर्चा की और कहा।

हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हिंदुस्तान की आज विश्व के समस्त देश हिंदुस्तान की तरफ देख रहे हैं एवं विश्व के किसी भी देश की इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देख सके इन कृत्यों से देश के बहुसंख्यक हिंदुओं के आत्म गौरव को जगाने का काम किया है आज राजनीति का हिन्दुत्व करण हो रहा है आज देश की विपक्षी पार्टियों के आला मुखिया जो कभी केवल एक वर्ग विशेष की बात करते थे वे सभी आज मंदिर मंदिर घूम रहे हैं यहां तक की जिन लोगों के मुख से राम का नाम हराम था वो भी आज राम लला के दर्शन को आते हैं वे तथाकथित हिंदू चाहे अखिलेश राहुल सोनिया प्रियंका मायावती खुजलीवाल जैसे दोहरे चरित्र वाले लोगों को आज का हिन्दू पहचान चुका है इन बहरूपियों के छलावे में आने वाला नही है आज का हिन्दू जागा हुआ हिन्दू है अंत में कहा कि जैसे बाबरी मस्जिद विध्वंस कर राम मंदिर निर्माण किया गया है वैसे ही मथुरा में शाही ईदगाह को ढहाकर कृष्ण जन्मभूमि का निर्माण कराएंगे और इस अवसर पर नारा दिया कृष्ण लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट बृजेश पांडेय जिला अध्यक्ष अतुल अंगद शेष नारायण विनीत रोहित राजेश अनूप दीपक अरविन्द,अवध बिहारी,आलोक कुमार, अजय शुक्ला, सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: