उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

अब विद्यालयों में लगेगी चुनावी पाठशाला, मतदाता जागरूकता का पढ़ाया जाएगा पाठ

छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों के निस्तारण को लेकर डीएम ने विद्यालय प्रबन्धकों के साथ की बैठक, दो दिन में निस्तारण के आदेश

गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही ने विद्यालयों के स्तर लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों के शीघ्र निस्तारण को जीजीआईसी इंटर कॉलेज में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर उन्हें दो दिन के अन्दर सभी आवेदनों को निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

 जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को समय से छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिले तथा उन्हें अध्ययन कार्य में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर की जा रही है। इसलिए सभी विद्यालय प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आवेदनों को दो दिन के अन्दर निस्तारित करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने में वे संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे स्वयं इसकी रोजाना माॅनटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि विद्यालयों के स्तर पर आवेदन लंबित न रहने पावें।
उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में ईएलसी क्लब का गठन का निर्देश दिये तथा प्रत्येक छात्र से अभिभावक के द्वारा प्रमाण पत्र इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके परिवार में 18 वर्ष से ऊपर के हर सदस्य का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि इस आशय का प्रमाण पत्र हर हाल में एक सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक जमा करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक दिन आधे घंटे के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के पहले समस्त अधिकारियों तथा विद्यालयों के प्रबन्धकों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई,तत्पश्चात राष्ट्रगान  करते हुए मीटिंग को समाप्त किया गया।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एसडीएम सदर विनोद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चाौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: