बाराबंकी। जिले के निवासी एक आरपीएफ इन्सपेक्टर तथा सिपाही को शनिवार की शाम केन्द्रीय जांच ब्यूरों की टीम ने गिरफतार कर लिया है। बताया जा रहा है दोनों पर यह कार्यवाही किसी भ्रष्टाचार के मामले के चलते की गयी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई ने जिले के निवासी एक आरपीएफ इन्सपेक्टर और एक सिपाही को पांच लाख रूप्ये की रिश्वत मामले मे गिरफतार किया है। सीबीआई की एक टीम दोनो की तलाश मे शनिवार की रात जिले मे आयी थी। उनके विरूद्व मुकदमा लखनउ में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है दोनंों किसी अन्य जनपद मे तैनात है। सीबीआई ने दोनों की गिरफतारी के बाद शहर के कुछ अन्य क्षेत्रो ंमे भी तलाशी ली है।