उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

व्यापारियों की समस्याओं का होगा निराकरण, वाणिज्य कर विभाग में आयोजित हुआ सेमिनार

गोण्डा ! गुरुवार को वाणिज्य कर कार्यालय गोण्डा के परिसर में एक मेगा सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मेगा सेमीनार में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पंजीयन योग्य / इच्छुक व्यापारियों का अधिकाधिक पंजीयन कराने के उददेश्य से व्यापाक प्रचार प्रसार हेतु आयोजित किया गया।

मेगा सेमीनार में मुख्य अतिथि मारूति शरण चौबे , एडीशनल कमिश्नर ग्रेड -2 ( वि.अनु.शा.) वाणिज्य कर अयोध्या जोन, अयोध्या उपस्थित रहे. इसके अलावा ओम प्रकाश पाण्डेय, ज्वाइन्ट कमिश्नर कार्यपालक ) वा०क०, गोण्डा संभाग , गोण्डा, राजीव आर्थर , ज्वाइन्ट कमिश्नर ( वि0अनु.शा०) वाणिज्य कर, गोण्डा संभाग , गोण्डा , प्रद्युम्न कुमार , डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड -1 गोण्डा , विनोद कुमार शर्मा , डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड -2 गोण्डा, समीर कुमार श्रीवास्तव , असिस्टेन्ट कमिश्नर ( प्रशासन ) वाणिज्य कर , गोण्डा , अनुभव सिंह , असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड- 1/4 गोण्डा, आलोक तिवारी , असिस्टेन्ट कमिश्नर , अयोध्या व राजेश ओझा , असिस्टेन्ट कमिश्नर ( प्रभारी ) सचल दल , गोण्डा एवं समस्त वाणिज्य कर अधिकारी व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला प्रभारी जगदीश रायतानी , जिला अध्यक्ष मंसूर अहमद शम्सी , नगर मंत्री भूपेन्द्र आर्य , एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल गोण्डा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राम सिंह , प्रभारी जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह, गोण्डा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिन्दु बहादुर सिंह टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में अनुभव सिंह , असिस्टेन्ट कमिश्नर द्वारा पंजीयन की उपयोगिता एवं लाभ तथा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया । तदोपरान्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित व्यापारियों को पंजीयन लेने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के उददेश्य से अपने विचार व्यक्ति किये गये।

इसी क्रम में वरिष्ठतम अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व कन्हैया लाल भारद्वाज द्वारा अपने उपस्थित व्यापारियों के सम्मुख अपने विचार व्यक्त किये गये । उपस्थित व्यापारियों को ये बताया गया कि पंजीयन आपके व्यापारी होने की पहचान एवं आपके गौरव से जुड़ा हुआ है पंजीयन प्राप्त होने के बाद आप वाणिज्य कर विभाग के व्यापक नेटवर्क से जुड़ जाते हैं एवं इसके बाद शून्य प्रीमियम के आधार पर 10.00 लाख रू की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना हेतु आप पात्र हो जाते हैं । ज्वाइन्ट कमिश्नर ( वि0अनु०शा०) वाणिज्य कर , गोण्डा संभाग , गोण्डा द्वारा पंजीयन व व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर प्रभावी ढंग से उपस्थित व्यापारियों का मार्गदर्शन किया गया ।

कार्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण अंश में मुख्य अतिथि मारूति शरण चौबे , एडीशनल कमिश्नर ग्रेड -2 ( वि.अनु ०शा०) वाणिज्य कर अयोध्या जोन , अयोध्या द्वारा अपने उदबोधन में उपस्थित व्यापारियों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करने के उददेश्य से विभिन्न संशय एवं संदेहों को किया गया । कार्यक्रम में अन्त में ओम प्रकाश पाण्डेय , ज्वाइन्ट कमिश्नर (कार्यपालक वाणिज्य कर गोण्डा संभाग , गोण्डा द्वारा उपस्थित व्यापारियों को पंजीयन एवं व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने एवं किसी भी समस्या से अवगत कराने हेतु अनुरोध किया गया । उनके द्वारा उपस्थित व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि फर्जी पंजीकरण को हतोत्साहित करें और सही पंजीकरण होने की स्थिति में किसी भी समय विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करें उनकी प्रत्येक समस्या का तय अवधि में समाधान किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजन हेतु समीर कुमार श्रीवास्तव व अनुभव सिंह , असिस्टेन्ट कमिश्नर व कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व गोण्डा टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। पाण्डे जी द्वारा वर्षान्त तक गोण्डा जनपद में पंजीयन की संख्या 15000 से बढाकर 20000 किये जाने हेतु आशा व्यक्त की गयी । कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभागीय हैल्प डेस्क काउन्टर पर पंजीयन हेतु 20 प्रार्थना पत्र आनलाइन दाखिल कराये गये। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार श्रीवास्तव , स्टेनो द्वारा किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: