उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

धर्मयात्रा प्रमुख के नेतृत्व मे सैकड़ों नागरिकों ने नम आंखों से सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

गोण्डा ! राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म यात्रा प्रमुख राकेश उर्फ गुड्डू वर्मा के नेतृत्व में देश के शिरोमणि तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं अन्य 11 देश के वीर योद्धाओं के वायु यान द्रुघटना से आकस्मिक निधन पर सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गुड्डू वर्मा ने महाराजा देवी बख्स सिंह स्मृति स्मारक से निकाला कैंडल मार्च ।

कैंडल मार्च महाराजगंज पुलिस चौकी ,भरत मिलाप चौराहा ,ठठेरी बाजार होते हुए पहुंचा पीपल चौराहा जहां मां भगवती मंदिर के समक्ष स्थित देश के सपूत विपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य ग्यारह जवानों के समक्ष मोमबत्तियां लगा कर दी सच्ची श्रद्धांजलि जिस समय जिला पंचायत के मुख्य सलाहकार एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह, भरत गिरी ,रमेश मोदनवाल, आशीष सभासद, सुशील , बबलू वर्मा, कमल बाबा, राजा धीमन, ओम प्रकाश ,सोनू सोनकर ,आलोक शुक्ला ,दीपक कुमार, अतुल श्रीवास्तव, कोमल जी ,धर्मेंद्र सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, संदीप यादव ,प्रिंस पांडे, पिंटू गौतम ,यशपाल सिंह सलूजा , चन्कू कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व जनपद के नागरिक मौजूद रहे उक्त सभी लोगों ने खूब लगाए नम आंखों से रावत के अमर रहने के नारे तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रहकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: