अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय अपराध

जब टायलेट की दीवाल से निकली पांच करोड़ की धनराशि

Written by Vaarta Desk

चर्च की दीवाल मे छुपाकर रखे गये थे चोरी के रूप्ये

टेक्सास (अमेरिका)। चोरी किये गये रूप्ये इस तरह से बरामद होगें किसी ने सोचा भी नही होगा। दरअसल यहां के एक चर्च मे पिछले दिनों चोरी की घटना हुयी थी जिसका काफी मसक्कत के बाद भी खुलासा नही हो पाया था। खुलासा तो तब हुउा जब यहां की एक टायलट की मरम्मत के लिए दीवाल को तोडा जा रहा।

मिल रही जानकारी के अनुसार टेक्सास की एक चर्च की टायलेट की मरम्मत की जानी थी जिसके लिए लगाये गये प्लम्बर ने जब उसकी दीवाल को तोडना शुरू किया तो उसे लगा कि दीवाल के अन्दर कुछ है। इस पर जब उसने दीवाल को और तोडा तो वह हैरान रह गया वहां बडे की करीने से सजाये गये नोटो की कई गडिडया रखी दिखाई दी।

प्लम्बर ने ईमानदारी दिखाते हुए चर्च प्रशासन को इन नोटो की जानकारी दी। चर्च प्रशासन ने प्लम्बर को धन्यवाद देते हुए जानकारी दी कि पिछले दिनो ंचर्च में चोरी हो गयी थी जिसका खुलासा नही हो पाया था। ये पैसे उसी चोरी के है। चर्च प्रशासन ने बताया की बरामद हुए पैसे कुल पांच करोड है। इतना ही नही चर्च प्रशासने ने प्लम्बर केा धन्यवाद देते हुए उसे इनाम भी दिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: