मचा हडकंप तो मांग ली माफी, विधानसभा अध्यक्ष ने भी हसंकर दिया अप्रत्यक्ष समर्थन
बेगंलौर (कर्नाटक)। महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार खासकर बलात्कार जैसे मामलो ंपर कांगे्रस की क्या नीति और विचार है इसका ताजा प्रमाण पार्टी के एक विधायक द्वारा उस समय दिया गया जब विधानसभा का सत्र चल रहा था। बलात्कार पर घेार आपत्तिजनक बयान देते हुए कंाग्रेस के विधायक के आर रमेश कुमार ने सदन मे कहा कि ‘‘बलाात्कार अपिरहार्य हो तो लेट जाओं और इसका आनन्द लो’’। हेैरानी तो इस बात की रही कि उनके इस बयान पर अध्यक्ष पीठ पर आसीन विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति करना और रिकार्ड से बयान को हटाना तो दूर उल्टे हंस कर उनकी बात का एक तरह से परोक्ष समर्थन कर डाला। हालाकि विपक्ष के हमले और विरोध के बाद विधायक ने मांफी मागते हुए आगे से शब्दो के चयन मे सावधानी बरतने की बात कही।
कांग्रेस विधायक आर रमेश कुमार ने यह अशोभनीय और महिलाओं केा अपमानित करने वाला बयान उस समय दिया जब विधानसभा का सत्र चल रहा था। विपक्ष के विराध्ेा और हमले के बाद विधायक ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगी और टवीट कर कहा कि मैं अब अपने शंब्दो को ध्यान से चूनूंगा। उन्होनें अपने इस बयान को लेकर यह भी कहा कि में सभी से इस बयान के लिए खेद व्यक्त करता हूं मेरा इरादा गलत नही था या जघन्य अपराध को कम करने वाला नाही था लेकिन यह एक आफ द कफ टिप्पणी थी, मैं अब अपने शब्दों को सावधानी पूर्वक आप सभी के सामने रखूगां।