गोंडा। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ(फुपुक्टा) एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के शिक्षक संघ के समस्त शिक्षक साथियों ने पूर्व में लंबित विभिन्न मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
अवसर पर आंदोलन की रणनीति को धार देते हुए शिक्षक साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया की 23 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपराह्न में लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 24 दिसंबर को सामूहिक अवकाश लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 3 जनवरी 2022 को लखनऊ में धरना प्रदर्शन होगा।
श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र मिश्र ने शिक्षक विरोधी सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार रहने के लिए साथियों में जोश भरा। डॉ० शिव शरण शुक्ल ने कहा हमें अपने शिक्षक संघ के नेतृत्व में सदैव कदम से कदम मिलाकर चलना है। डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया बेहद चिंतनीय है तर्कसंगत और नियम संगत बातों को सरकार को मानना चाहिए। डॉ दीनानाथ तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष के प्रति सभी साथियों का आह्वान किया। डॉ ऋषिकेश सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सामान्य निर्देशों का पालन भी वर्तमान सरकार नहीं कर रही है, लगातार शिक्षकों का शोषण सरकार की नियत बन गई है। डॉक्टर रामसमुझ सिंह ने कहा सरकार का लगातार शिक्षकों से गलत बयानी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
डॉ रेखा शर्मा ने शिक्षक साथियों में जोश भरा। इस अवसर पर डॉ मुकुल सिन्हा, डॉ श्रीमती शशिबाला, डॉ अमन चंद्रा, डॉ०संतोष श्रीवास्तव, डॉ० मनोज मिश्रा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ० पुष्यमित्र मिश्रा, डॉ0 जयशंकर तिवारी, डॉ0 लोहंस कल्याणी सहित समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षक संघ के मंत्री मंशाराम वर्मा ने यह बताया की अगले दिन का धरना प्रदर्शन 2:00 बजे से 3:00 के मध्य रखा जाएगा उन्होंने सभी शिक्षक साथियों के प्रति आभार प्रकट किया।