गोण्डा ! शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में राष्ट्रीय गीत दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम गीत गाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 मौसमी सिंह ने राष्ट्रीय गीत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती कंचन पाण्डेय, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती अनु उपाध्याय, श्रीमती सरिता पाण्डेय, समता धनकानी, अनम अजीज आदि उपस्थित रहीं।